आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा रघुनाथ मुर्मू की मूर्ति में काला झंडा लगाने का मामला, झामुमो के साथ विभिन्न आदिवासी संगठनों का विरोध

,
रायरंगपुर 12 मई – मयूरभंज के पूर्व सांसद तथा आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखान मुर्मू के नेतृत्व में पंडित रघुनाथ मुरमू चौक में आदिवासियों की विभिन्न मांगों को लेकर काला झंडा के साथ धरना प्रदर्शन किया गया। विरोध स्वरूप कार्यकर्ताओं द्वारा सभा स्थल समीप पंडित रघुनाथ मुर्मू की प्रतिमूर्ति पर मांग पत्र के होर्डिंग के साथ काला झंडा लगाया गया। पंडित रघुनाथ मुर्मू की प्रतिमूर्ति पर काला झंडा लगाए जाने की सूचना चारों को आग की तरह फैल गई। सबसे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी के साथ पंडित रघुनाथ मुर्मू चौक पहुंचे। तथा रघुनाथ मुरमू के अपमान का विरोध किया। स्थिति तनावपूर्ण होते देख पुलिस प्रशासन द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई । इसके बाद रायरंगपुर डीएसपी गोकुलानंद साहू तथा मजिस्ट्रेट की ड्यूटी पर तैनात रायरंगपुर अतिरिक्त तहसीलदार घटनास्थल पर पहुंचे तथा कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद प्रशासन द्वारा पंडित रघुनाथ मुरमू की प्रतिमूर्ति पर लगे हार्डिंग तथा काले झंडे को उतारा गया। इसके बाद डाँडबॉस गांव के पंडित रघुनाथ मुरमू मेमोरियल क्लब के सदस्य सभा स्थल पर पहुंचे तथा पंडित रघुनाथ मुरमू के अपमान का कड़ी निंदा की। इसके बाद प्रशासन द्वारा आदिवासी सेंगेल अभियान के सभा को स्थगित किया गया तथा पुलिस सुरक्षा के बीच डीएसपी ने सालखान मुर्मू को शहर से बाहर लेकर पहुंचाया। शुक्रवार शाम डाँडबोस के पंडित रघुनाथ मुरमू मेमोरियल क्लब द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में कार्यकर्ताओं ने सलखान मुरमू के कार्यकर्ताओं द्वारा संतालीओं के आराध्य पंडित रघुनाथ मुरमू का अपमान किए जाने पर विरोध जताया। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में माझी बाबा , नाएके बाबा को आदिवासी सेंगेल अभियान के कार्यकर्ताओं का बहिष्कार किए जाने की सूचना देने का फैसला लिया गया।

Share this News...