कदमा हिंसा मामले में भाजपा ने खोला मोर्चा, डीसी ऑफिस पर धरना-प्रदर्शन
जमशेदपुर, 8 मई (रिपोर्टर) : कदमा शास्त्रीनगर हिंसा मामले में प्रशासन द्वारा भाजपा व हिंदूवादी नेताओं पर बिना जांच पड़ताल किये दर्जनों गलत धाराओं को जोडक़र गिरफ्तार करने और जेल भेजे जाने के विरोध में भाजपा ने आज उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. पार्टी के महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व सांसद आभा महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, प्रदेश मंत्री सह जमशेदपुर महानगर प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू, प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा समेत कई नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी ने एकस्वर से जिला प्रशासन की पक्षपाती पुलिसिया कार्रवाई को अनुसूचित बताया. कार्यकर्ताओं ने भाजपा एवं हिंदूवादी नेताओं के सम्मानपूर्वक रिहाई एवं हेमंत सरकार के खिलाफ स्लोगनवाले पोस्टर हाथों में लेकर विरोध जताया.
मौके पर दीपक प्रकाश ने कहा कि दीपक प्रकाश ने जिला प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक मंत्री के इशारे पर राज्य सरकार की ‘कठपुतली’ बनकर प्रशासन कार्य न करें. प्रशासन ने पूर्वाग्रह से ग्रषित होकर प्रशासन ने दर्जनों भाजपा नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को बिना जांच-पड़ताल किये एक पेशेवर अपराधी की भांति गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूरे शहर में कानून व्यवस्था रसातल में चली गई है और आपराधिक घटनाओं का ग्राफ प्रतिदिन बढ़ रहा है. परंतु प्रशासन का इसपर कोई नजर नहीं है. धरना-प्रदर्शन ब्रह्मदेव नारायण शर्मा, देवेंद्र सिंह, बिनोद सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, मिथिलेश सिंह यादव, नीरज सिंह, विकास सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, भरत सिंह, अनिल सिंह, डॉ राजीव, निर्भय सिंह, जटाशंकर पांडेय, संजीव कुमार, संजीव सिन्हा, अनिल मोदी, जितेंद्र राय, प्रेम झा, धर्मेंद्र प्रसाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
जेल भरो आंदोलन चलाएगी भाजपा : सांसद
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जेल जाने से कभी डरनेवाले नहीं हैं. जिस दिन पार्टी का आह्वान होगा भाजपा कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के तुष्टिकरण के रवैये और प्रशासन के अन्याय के खिलाफ भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता पूरी मजबूती से तैयार खड़ा है. प्रशासन ने बिना जांच किये भाजपाइयों को जेल में डाल दिया और पत्थरबाजों उपद्रवियों का स्वागत किया.
फर्जी मुकदमा दायर कर भेजा जेल : गोस्वामी
धरना प्रदर्शनन में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि हेमन्त सरकार तुष्टीकरण की नीति के तहत भाजपा व हिन्दू संगठनों के नेताओं को फर्जी मुकदमा दायर कर जेल भेजी है. शास्त्रीनगर हिंसा में भाजपा नेताओं की कोई संलिप्तता नहीं थी. उपद्रवी तत्वों ने मंदिर को निशाना बनाया तथा पुलिस पर पत्थर व बम से हमला किया, परन्तु राज्य सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर निर्दोष भाजपा नेताओं को जेल भेजा.
आखिर एकमाह बाद चिर निद्रा से क्यों जागी भाजपा
भाजपा के धरना प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजमो पश्चिम विधानसभा के संयोजक मुकुल मिश्रा ने कहा कि राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी जो पूरे देश में हिंदुत्व के ऐजेंडा में खड़ी दिखाई देती है, उस पार्टी की जमशेदपुर महानगर इकाई ने शहर की घटना पर एक माह तक रहस्मय चुप्पी साधे रखी. राजनीतिक नफा-नुकसान का पूरे एक माह तक आकलन करने के बाद यह विरोध प्रदर्शन किया. श्री मिश्रा ने आरोप लगाया कि जब हिंदू नेताओं की रिहाई के लिए सर्वजन हिंदू समिति बनकर तैयार हो गई थी और आंदोलन काफी आगे बढ़ गया था तब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता ने अपनी राजनीतिक जमीन खिसकती देख भाजपा महानगर को सक्रिय होने का फरमान जारी किया.