पत्रकार पशुपति मिश्रा आज शाम telco में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए टाटा मोटर्स में आयोजित एक कार्यक्रम को कवर करने के बाद लौटते समय यह हादसा हुआ। उन्हें तुरंत टाटा मोटर्स अस्पताल कुछ साथी पत्रकारों के द्वारा ले जाया गया ।उनके कॉलर बोन में क्रेक आया है। प्राथमिक उपचार के बाद बे घर पर आराम कर रहे हैं।