‘द केरल स्टोरी’ की शानदार शुरुआत पहले ही दिन दे दी ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मात

नई दिल्ली:

अभिनेत्री अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिलीज से पहले इस फिल्म को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था. जिसके कारण फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ काफी सुर्खियों में रह चुकी है. इस फिल्म में अदा शर्मा के साथ योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी जैसे अभिनेत्रियों भी मुख्य भूमिका में हैं. अब फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने अपने पहले दिन भारत में लगभग 6.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं. बताया जा है कि यह पूरा आंकड़ा सुबह और दोपहर के शो को मिलाकर है. कुछ लोग ‘द केरल स्टोरी’ का तुलना पिछले साल आई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से कर रहे हैं. ऐसे में अदा शर्मा की फिल्म ने अपने पहले दिन की कमाई में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को पीछे छोड़ दिया है. इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 3.55 करोड़ रुपये था.

कुछ ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ आने वाले कुछ दिनों में अच्छी कमाई कर सकती है. आपको बता दें कि यह फिल्म केरल की तीन महिलाओं की एक घटना पर आधारित हैं जो कथित तौर पर आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं. बीते दिनों फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं. ट्रेलर देखने के बाद एक समुदाय विशेष ने अदा शर्मा की इस फिल्म पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. इतना ही नहीं फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को रिलीज से रोकने के लिए जमीयत उलेमा ए हिंद की ओर से सुप्रीम कोर्ट ने याचिका भी दायर की गई थी. हालांकि कोर्ट ने इस पूरे मामले में दखल देने से इनकार किया था. वहीं शुक्रवार को कर्नाटक में अपनी चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘द केरल स्टोरी’ का जिक्र किया है.

Share this News...