आईएसडब्ल्यूपी के प्रस्तावित कॉम्बी मिल की स्थापना को लेकर लोक सुनवाई में उठे जनसमस्याओं के मुद्दे, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने बुला रखी थी बैठक

जमशेदपुर, 4 मई : झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, रांची की ओर से इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के प्रस्तावित परियोजना 0.5 मिलियन टन प्रतिवष्र कॉम्बी मिल स्पेशल बार गुणवत्ता व वायर रॉड मिल की स्थापना को लेकर हुई लोक सुनवाई में स्थानीय लोगों ने पर्षद और कंपनी के अधिकारियों के सामने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाएं गिनाते हुए इनके समाधान कराने की मांग की. लोक सुनवाई में अधिकतर लोगों ने कंपनी की स्थापना के पक्ष में अपनी बात रखी, हालांकि कुछ ने विपक्ष ने भी रखी.
गुरुवार को टिनप्लेट काली मंदिर परिसर स्थित कम्युनिटी हॉल में झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, रांची के चेयरमैन जे पी सिंह की अध्यक्षता में इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के प्रस्तावित परियोजना 0.5 मिलियन टन प्रतिवर्ष कॉम्बी मिल स्पेशल बार गुणवत्ता व वायर रॉड मिल की स्थापना को लेकर लोक सुनवाई बुलायी गई थी. एसडीओ पीयूष सिन्हा व पर्षद की अधिकारी प्रतिभा प्रिया की देखरेख में हुई बैठक में स्थानीय लोगों ने कंपनी की स्थापना को लेकर पक्ष व विपक्ष में अपनी बातें रखी. लोक सुनवाई के दौरन लोगों ने कंपनी विस्तारीकरण व इससे जेम्को मैदान की घेराबंदी करने, हाई मास्क लाइट लगाने, मैदान में बने गड्ढे को भर कर बच्चों के खेलने योग्य बनाने, पार्किंग की समस्या, सीएसआर के तहत कंपनी के कार्यों को नहीं करने, जेम्को में अस्पताल की सुविधा दिलाने, खेलकूद, विद्यालय, स्थानीय को रोजगार, प्रदूषण से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने आदि विषयों को उठाया. लोगों ने बारिश होने पर घरों मेें पानी घुसने जिससे लोगों की होने वाली परेशानी होने का मामला उठाया. जनसुवाई में भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी राम सिंह मुंडा, राम मुखी, बबलू करुवा ने जेम्को मैदान की समस्याओं, बरसों पुराना लिप्टस का जंगल हटाने, प्रस्तावित जमीन बड़ा तालाब होने, स्थल के भौगोलिक स्थिति का अस्तित्व समाप्त करने आदि का मामला उठाया. वहीं कुछ लोगों ने सीएसआर फंड के तहत किसी तरह काम नहीं होने की बात भी कही. लोक सुनवाई में अधितकर महिलाओं ने प्लांट की स्थापना करने के पक्ष में अपनी बात रखते हुए कहा कि इससे उन्हें, उनके बच्चों को भविष्य में रोजगार मिलने की बात कही. लोकसुनवाई में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, मनीफीट की अनुराधा चौधरी, महानंद बस्ती की संजना किन्नर, मनीफीट के मुरली रजक, मनोज श्रीवास्तव, के पी पांडेय, लक्ष्मी नगर के नरेन्द्र कुमार, जेम्को गुरुद्वारा के प्रधान जगदीश सिंह, शिवजी पंाडेय, रागिनी कौर, दामिनी सोरेन, श्याम सुंदर प्रसाद, महेंद्र मिश्रा, जगन्नाथ, बलजीत सहनी, युगल किशोर मिश्रा, कमलेश कुमार यादव, नवीन कुमार, अंजनी, सुमनी गिरि आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए.
———————
1170 करोड़ की लागत से कॉम्बी मिल की होगी स्थापना
इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के प्रस्तावित परियोजना 0.5 मिलियन टन प्रतिवष्र कॉम्बी मिल स्पेशल बार गुणवत्ता व वायर रॉड मिल की स्थापना जिस जगह पर होगी जमीन 40.51 एकड़ को टाटा स्टील ने 13 जनवरी, 1934 जेम्को को दिया था. प्लांट की स्थापना के लिए 1170 करोड़ रुपये निवेश किया जाएगा. प्लांट की स्थापना 18 महीने में की जाएगी.
——
कंपनी प्रबंधन लोगों की मांगों को समाधान सुनिश्चित करें: एडीओ
एसडीओ पीयूष सिन्हा ने लोक सुनवाई के बाद कहा कि इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के प्रस्तावित परियोजना 0.5 मिलियन टन प्रतिवर्ष कॉम्बी मिल स्पेशल बार गुणवत्ता व वायर रॉड मिल की स्थापना को लेकर झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, रांची की ओर से बुलायी गई लोक सुनवाई में स्थानीय लोगों ने जेम्को मैदान की घेराबंदी करने, सडक़ों की खराब स्थिति होने, पार्किंग की समस्या होने, कंपनी की स्थापना के बाद नो एंट्री में वाहनों की पार्किंग होने, डे्रेनेज की समस्या होने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र होने समेत अन्य मामले को रखा हैं. कंपनी प्रबंधन स्थानीय समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें. प्रबंधन से बिन्दुवार समस्याओं का जवाब मांगा जाएगा. वहीं कंपनी प्रबंधन नेे लोागें को आश्वासन दिया कि उनकी जो समस्याएं है उसका समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Share this News...