, सदर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा मंडल कारा के जेलर अजय कुमार प्रजापति को जान मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी पलामू के गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गुर्गों द्वारा व्हाट्सएप मैसेज के जरिए दी गई है। मैसेज में परिवार सहित सभी लोगों को जान से मारने की धमकी गैंगस्टर के गुर्गों ने दी है। 1 मई को व्हाट्सएप मैसेज के जरिए जेलर को जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसके बाद चाईबासा के सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इसी के साथ जेलर अजय कुमार प्रजापति की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। धमकी किन कारणों से दी गई है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पलामू का गैंगस्टर सुजीत सिन्हा चाईबासा के मंडलकारा में बंद है।