जमशेदपुर, 2 मई (रिपोर्टर): जुबली पार्क में जयंती सरोवर के चारों ओर सर्कुलर रोड को मॉर्निंग वॉकर्स के लिए खोल दिया गया है. सोमवार को टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेट कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी ने उद्घाटन किया. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में नया प्रवेश द्वार एक्सएलआरआई से सटे मरीन ड्राइव रोड मरीज ड्राइव रोड में बनाया गया है. जनवरी, 2023 से गेट को शहरवासियों के लिए खोला गया था. मास्टरप्लान के हिस्से के रूप में इस पहल का उद्देश्य जुबली पार्क के अंदर वाहन मुक्त क्षेत्र बनाना था. इससे पहले जू के पुराने गेट तक ही पैदल चलने की अनुमति थी. जयंती सरोवर के चारों ओर इस पैदल मार्ग का विस्तार करने के लिए टाटा स्टील की ओर से टाटा स्टील जूलोजिलक पार्क में और उसके आसपास नए बुनियादी संरचनाओं के विकास की योजना बनायी गई थी. यह बदलाव उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो मॉर्निंग वॉक का आनंद लेते हैं क्योंकि अब यह ट्रैफिक से मुक्त हो जाएगा. ट्रैफिक डायवर्ट होने के साथ लोग झील के हरे-भरे वातावरण का आनंद लेने के अलावा बर्ड वॉचिंग, फिटनेस प्रोग्राम जैसे वॉकिंग, जॉगिंग, साइकलिंग जैसी गतिविधियों में भी शामिल हो सकते हैं. इससे लोग प्रकृति से जुड़ सकेंगे. सर्कुलर रोड मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए सुबह 5 बजे से 9 बजे तक ही खुला रहेगा. इस मौके पर पर टाटा स्टील जके चीफ कॉरपोरेट सर्विसेज प्रणय सिन्हा के साथ टाटा स्टील एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.