जमशेदपुर, 2 मई (रिपोर्टर) : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा प्रतिबंधित पिस्तौल रखने और उनके द्वारा तथाकथित अश्लील वीडियो चैटिंग करने के मामले में जिला प्रशासन और राज्य सरकार के रवैये के विरोध में आज विधायक सरयू राय ने राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मिले. श्री राय ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि मुख्यमंत्री को निर्देश दें कि वे स्वास्थ्य मंत्री को अविलंब बर्खास्त करें. इस भेंटवार्ता में श्री राय ने राज्यपाल को बताया कि किस प्रकार एक मंत्री के गलत कार्यों को संरक्षण राज्य सरकार कांग्रेस के दबाव में दे रही है. राजनीतिक दबाव के कारण सारे प्रमाण रहने के बाद भी अभियुक्त के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही है.
श्री राय ने राज्यपाल को केन्द्रीय गृह मंत्रालय का वह पत्र भी दिखाया, जिसमें कहा गया है कि यदि ग्लॉक पिस्तौल किसी के पास भी हो तो प्रशासन उसे जब्त कर मालखाना में रख दें. परन्तु एक सप्ताह बीतने के बाद भी जिला प्रशासन और पुलिस की हिम्मत नहीं हो रही है कि वह मंत्री से अवैध/प्रतिबंधित हथियार जब्त करे. राज्यपाल ने आश्वस्त किया कि वे इस बारे में सरकार से एक प्रतिवेदन मांगेंगे और उन्हें जो सूचना मिली है उससे भारत सरकार के गृह मंत्रालय को भी अवगत करायेंगे.
साथ ही राज्यपाल को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा की गई अश्लील वीडियो चैटिंग के बारे में भी जानकारी देते हुए इस विषय की गहराई से जांच कराने की मांग की. कहा कि यह पता लगाना जरूरी है कि वह महिला कौन है, जिससे स्वास्थ्य मंत्री अश्लील वार्ता कर रहे हैं. इस बीच एक महिला सामने आई और सोशल मीडिया पर स्वीकार किया कि इस वीडियो में उसकी बातचीत है. वह महिला अश्लील बात अपने पति से करने का दावा कर रही है, परन्तु न तो उस महिला ने बताया कि और न ही ेप्रशासन ने यह पता करने की कोशिश की कि वह महिला कौन है? इसलिए विधायक ने राज्यपाल से मांग की कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करायी जाय.