अंगूठा लगा लिया पर नहीं मिला अनाज , बीडीओ की कार्रवाई से जनवितरण दुकानदारों में हड़कंप

दुमका , जिले में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा किस प्रकार मनमानी किया जा रहा है इसकी एक बानगी शुक्रवार को देखने को मिली जब उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्वारा सदर प्रखण्ड अन्तर्गत बड़तल्ली पंचायत के बंगाली टोला में माँ काली स्वंय सहायता समूह, जन वितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण के दौरान स्वंय सहायता समूह की सचिव उन्नती पाल के पति दुकान में अनाज लाभुकों को बांट रहे है, जो नियमतः गलत है । वहीं एक लाभुक बुदी हॉसदा द्वारा बताया गया कि 15 दिन पहले मशीन में अनाज लेने के लिए अंगूठा लगाये थे, परन्तु अभी तक अनाज नहीं मिला है। जांच करने पर पता चला कि दिनांक 09.04.2023 को लाभुक बुदी हॉसदा का अंगूठा लगाया गया है और स्लीप निकाला गया है । परन्तु अभी तक अनाज नहीं दिया गया। इस संबंध में स्वंय सहायता समूह के सचिव उन्नती पाल और दुकान में उपस्थित उनके पति से पुछताछ करने पर उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसके लिए माँ काली स्वंय सहायता समूह जन वितरण प्रणाली दुकान के अनुज्ञप्ति संख्या 59 / 2011 को निलंबित करने की अनुशंसा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका से किया गया। यहां बताते चलें कि दुमका में लंबे समय से जनवितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा घपला किए जाने का शिकायत मिलते रहा है परन्तु बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने न सिर्फ इनके खिलाफ कार्रवाई की गई बल्कि प्रखंड का कार्यालय से बिचौलियों और दलालों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया । श्री सिंहा ने बड़तल्ली पंचायत में मनरेगा के तहत तालाब, सिंचाई कूप और आम बागवानी योजना के निरीक्षण के साथ-साथ चापाकल मरम्मति के कार्यो का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, प्रभारी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, दुमका, कनीय अभियंता, दुमका, ग्राम पंचायत की मुखिया, श्रीमती सुहागीनी हेम्ब्रम, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत स्वंयसेवक एवं अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।

Share this News...