अश्लील वीडियो चैट मामले में सरयू राय का खुलासा,महिला के पति को गिफ्ट में मिला थार, कल कर सकता है प्रेस कांफ्रेंस

अश्लील वीडियो चैट मामले में रोज नए-नए खुलासे किए जा रहे हैं इस बार विधायक सरयू राय ने ट्वीट कर एक नया खुलासा किया है इसम गोपीचंद जासूस के हवाले से खबर दी गई है। बन्ना गुप्ता ने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरयू राय को गोपीचंद जासूस कहकर संबोधित किया था सरयू राय की माने तो चैट में शामिल महिला के पति को मना लिया गया है वह कल बन्ना गुप्ता के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं यहां पर हैं सरजू राय का हूबहू
ट्वीट
गोपीचंद जासूस की खबरः- 4 दिन की मशक़्क़त के बाद बहुराष्ट्रीय दवा निर्माता कंपनी का एमआर मान गया. @BannaGupta76-महिला अश्लील वीडियो चैट मामले में कंपनी का एमआर कल प्रेस कॉंफ़्रेंस कर पत्नी के सुर में सुर मिला सकता है.दबाव में ही सही थार जीप पर परिवार तो एक हुआ.पुलिस मूकदर्शक रही.

Share this News...