चांडिल : ईचागढ़ पुलिस द्वारा लगातार अवैध कारोबार पर नकेल कसी जा रही है। गुरुवार तड़के ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अवैध बालू परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान टीकर मोड़ के समीप अवैध बालू लदा एक हाईवा को पुलिस ने जप्त कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध बालू परिवहन के खिलाफ रात भर अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस को देख एक अवैध बालू लदा हाईवा सड़क किनारे बाहन को खड़ा कर चालक भाग निकले। उन्होंने बताया कि पुलिस वाहन को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है। मालूम हो कि ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा ने थाना प्रभारी का पदभार संभालते ही क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे बालू परिवहन, लकड़ी तस्करी व अवैध महुआ शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रखा है। जिससे क्षेत्र में बालू, लकड़ी व शराब माफियाओं में दहशत का माहौल है। मालूम हो कि थाना प्रभारी द्वारा विगत दिनों अवैध महुआ शराब के खिलाफ अभियान चलाकर झाडुआ में दो शराब भट्टी ओ को ध्वस्त कर दिया, मिलन चौक के समीप अवैध बालू लदे चार ट्रेक्टर को जप्त करने व मिलन चौक के पास अवैध लकड़ी लदे ट्रेक्टर को भी जप्त करने से माफियाओं में दहशत का माहौल है।