1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के शहादत दिवस पर नमन परिवार द्वारा साकची स्थित कार्यालय में संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं एवं शहर के गणमान्यो की गरिमामय उपस्थिति में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि शंभू सिंह ने कहा मां भारती की रक्षा के लिए कर्तव्य का पालन करते हुए बलिदान दिया। उन्होंने देशभक्ति में वे आदर्श स्थापित किये जिसके लिए सम्पूर्ण देश उनका सदैव ऋणी रहेगा। मातृभूमि के लिए उनका बलिदान आज भी देश के नागरिकों में देशभक्ति की भावना का संचार करता है।
आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह ने कहा उन्होंने भारत की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी, जिसको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। वें सदैव हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
इंटक नेता व नमन के मुख्य संरक्षक राकेश्वर पांडेय ने कहा बाबू कुंवर सिंह भारत के उन अमर स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे जिन्होंने मातृभूमि की गुलाभी की बेड़ियों को तोड़ने में अपनी ओर से पूरा प्रयत्न किया। ऐसे ही कई देशभक्तों के बलिदानों के पश्चात् देश को आजादी प्राप्त हुआ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामाश्रय प्रसाद ने कहा कि हमें अपनी आजादी की रक्षा इन महान विभूतियों के आदर्शों पर चलकर ही करना होगा। उन्होंने देश के नवनिर्माण का जो स्वप्न देखा था, उसे हम उनके बताए मार्ग पर चलकर साकार कर सकते है।
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पूर्व अध्यक्ष व नमन के संरक्षक वरुण कुमार ने कहा जी बाबू वीर कुंवर सिंह जैसे क्रांतिकारियों का देश सदा कृतज्ञ रहेगा ।
मौके पर नमन संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह निडर और बहादुर इंसान थे उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन को तेज धार देने के साथ-साथ समाज के हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्षरत रहे। मातृभूमि के लिए उनका त्याग और बलिदान अतुलनीय है। उनकी देशभक्ति, साहस और आत्म-बलिदान आज भी प्रेरणा बनकर हमारे हृदयों में विद्यमान हैं, इतिहास उन्हें कभी नहीं भुला सकता। मातृभूमि के लिए उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा।
कार्यक्रम में वरिय समाजसेवी वाई.पी. सिंह, पार्षद कविता परमार, उत्तर प्रदेश संघ के रामकेवल मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त किए, संचालन राजीव कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन महेश मिश्रा ने किया ।
कार्यक्रम में जसवंत सिंह भोमा, बालविंदर सिंह , कश्मीर सिंह, दलबीर सिंह गोल्डी, नरेंद्र सैनी, संतलाल पाठक, कैलाश झा, गोपी कांत, सरजू राम, राजपति देवी, प्रमिला शर्मा, लख्खी कौर, आरती मुखी, काकुली मुखर्जी, बिंदिया मुखी, रिंकू दुबे, डी स्वाति देवी, उषा देवी, के विजयालक्ष्मी, प्रीति श्रीवास्तव, चंदना रानी, सविता यादव, जमुना दास, रेखा देवी, पूनम राणा, शुक्ला हलधर, गीता मुखी, ममता मुखी, नीतू देवी एवं अन्य ने सम्मिलित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।