दंतेवाड़ा में माओवादियों ने आईईडी के जरिए पुलिस वाहन को उड़ाया, DRG के 10 जवान शहीद

: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. माओवादियों ने पुलिस के वाहन को विस्फोट कर उड़ा दिया, इसमें 10 जवान और निजी वाहन चालक शहीद हुए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस दल गश्ती पर निकला था, तभी उसकी माओवादियों से मुठभेड़ हो गई, इस दौरान माओवादियों ने आईईडी के जरिए पुलिस के वाहन को उड़ा दिया, इस मुठभेड़ में 10 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं इस मुठभेड़ में नक्सली भी घायल हुए हैं.

बताया गया है कि बारिश के चलते कई पुलिस जवान फंस गए थे, जिन्हें लेने के लिए पुलिस का दल वाहन से गया हुआ था और इसी दौरान माओवादियों से उनकी मुठभेड़ हो गई. मुख्यमंत्री बघेल ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया और कहा, दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है. उन्होंने आगे कहा, हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके परिवारों के साथ दु:ख में हम सब साझेदार हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, “दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ में पुलिस बलों पर हुए हमले की मैं निंदा करती हूं. देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर जवानों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति सभी देशवासियों की ओर से मैं शोक संवेदनाएं व्यक्त करती हूं.”

दंतेवाड़ा, में पुलिस बलों पर हुए हमले की मैं निंदा करती हूं। देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर जवानों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति सभी देशवासियों की ओर से मैं शोक संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 26, 2023
पीएम मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, “दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हम हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं.”
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ट्वीट

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, “दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए कायरतापूर्ण हमले से क्षुब्ध हूं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की है और राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. शहीद जवानों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.”
दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कर्नाटक दौरा स्थगित हो गया है. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने और ज़मीनी स्थिति का आंकलन करने मुख्यमंत्री कल (27 अप्रैल) को दंतेवाड़ा जाएंगे.

नक्सली हमले में शहीद जवानों के नाम

प्रधान आरक्षक क्रमांक 74 जोगा सोढी, प्रधान आरक्षक क्रमांक 965 मुन्ना राम कड़ती, प्रधान आरक्षक क्रमांक 901 संतोष तामो, नव आरक्षक क्रमांक 542 दुल्गो मण्डावी, नव आरक्षक क्रमांक 289 लखमू मरकाम, नव आरक्षक क्रमांक 580 जोगा कवासी, नव आरक्षक क्रमांक 888 हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करदम, गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम, गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी और निजी वाहन चालक धनीराम यादव.

Share this News...