जमशेदपुर :स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का आपत्तिजनक वीडियो जारी होने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय से चैट करनेवाली महिला का वीडियो जारी हुआ है. उसमें महिला यह कह रही है कि वायरल वीडियो उसका नहीं है. उसमें मेरा फोटो एडिट किया गया है. मैं मंत्री बन्ना गुप्ता को जानती तक नही हूं. फोटो, वीडियो, वॉयस कॉल अपने हसबैंड के साथ कर रही थी. कोई बड़ी साजिश की गई है. फोटो का मिसयूज किया गया है. मै कभी बन्ना गुप्ता से मिली नही हूं. तीन छोटे छोटे बच्चे हैं. सोशल मिडिया पर मेरी छवि खराब की जा रही है. पुलिस प्रशासन मामले की जांच करे. मुझे बदनाम करने के लिए यह वीडियो वायरल किया गया है.
महिला की मांग है कि मामले के दोषियों पर कार्रवाई की जाए. महिला ने यह भी कहा है कि वह बन्ना गुप्ता से कभी मिली नहीं।
वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय से एक रिलीज जारी किया गया. कहा गया कि सोशल मीडिया में मेरी छवि को धूमिल करने और राजनीतिक विद्वेष भावना के साथ राज्य के कुछ प्रमुख राजनीतिक विरोधियों ने एक सोची समझी साजिश के तहत, एक फेक और एडिट वीडियो को जानबूझ कर वायरल किया है. जिसके विरुद्ध मैंने FIR करवा दिया है.
उक्त महिला के वीडियो जारी होने पर भी सवाल उठ रहे हैं। जब वह महिला कभी बन्ना गुप्ता से मिली नहींतो फिर उसका वीडियो बन्ना गुप्ता के कार्यालय से जारी कैसे और क्यों हुआ?
उक्त महिला भालुबासा की एकफर्नीचर दुकान में काम करती है।
भालुबासा स्थित उक्त दुकान के मालिक फिलहाल भाजपा में हैं और जेल में बंद एक नेता के काफी करीबी की बात कही जाती है। पहले वे सपा में थे। उस समय राज्य के मंत्रीजी भी सपा में ही थे। बाद में फर्नीचर दुकान मालिक झाविमो में चले गये जहां से होते हुए भाजपा में आये हैं।
अश्लील चैट वीडियो प्रकरण में एक चर्चा है कि मंत्रीजी का हनी ट्रैप किया गया है। युवती फिलहाल सबकी निगाहों पर है। कल दिन भर उसके घर की निगरानी में उसे किसी ने नहीं देखा। शाम को वह थोड़ी देर के लिये आई फिर कार में बैठकर कुछ महिलाओं के साथ निकल गई। यह वीडियो जमशेदपुर ही नहीं, पूरे राज्य में राजनीतिक गॉशिप का विषय बना हुआ है। जितने मुंह, उतनी बातें हो रही हैं। लोग फेसबुक अकाउंट से उसकी तस्वीर निकाल निकालकर शेयर कर रहे हैं। शाम होते होते पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय ने दो ट्वीट कर पुलिस से मांग की कि उक्त युवती को सुरक्षा दी जाए। उसके और मंत्री के फोन को जब्त किया जाए। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंत्री ने जो शिकायत की है उसपर जांच की जा रही है। युवती का फोन जब्त करना या उससे पूछताछ करना कानूनी रुप से कितना संभव है, इसका अध्ययन किया जा रहा है। इस तरह के असंख्य मामले होते हैं यह मामला राज्य के मंत्री से जुडऩे के कारण हॉट केक बन गया है।