*********दुमका , जिले के जरमुंडी बाजार में पुराने अस्पताल (सीएचसी) के पीछे आवासीय परिसर व गोदाम में शनिवार को आग लग गई , जिससे लाखों रुपए की एक्सपायरी दवा के साथ अन्य महत्वपूर्ण कागजात जल कर खाक हो गई । जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल गाड़ी पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । जहां पर आग लगी वहां पर एक कमरे में दवा और सेनीटाइर रखा हुआ था। वहीं दूसरे कमरे में कागजात रखा हुआ था पर सब जलकर राखी हो गया। इस घटना से स्वास्थ विभाग पर सवालिया निशान लग गया है कि जब इतना कीमती दवा और कागजात रखा हुआ है तो न इसकी देखभाल ही होना चाहिए पर ऐसा हुआ नहीं। इधर बासुकीनाथ नगर पंचायत की अध्यक्ष पूनम देवी ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोफ लगाया है जबकि बाजार में इस बात की चर्चा है कि 🔥 जान बुझ कर लगाया गया है। इधर अस्पताल प्रबंधन इसे असमाजिक तत्वों की करतूत बता रहा है । बहरहाल आग लगी या लगाईं गई है यहां तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।