जमशेदपुर, 21 अप्रैल (रिपोर्टर) : कदमा शास्त्री नगर हिंसा मुद्दे पर एक पक्ष के लोगों की गिरफ्््तारी के विरोध में आज तुलसी भवन में संघ से जुड़े लोगों की एक बैठक में तय किया गया कि दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिलकर निर्दोषों की रिहाई के लिए उनसे चर्चा करेगा। उनपर लगी गंभीर धाराओं पर चर्चा की जायेगी। संघ की 25 अप्रैल को ही एक बैठक होनी है। एसएसपी से मुलाकात के बाद होनेवाली प्रतिक्रिया एवं निर्णय के बाद ही 25 की बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जायेगा और आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी।
इस बीच आज की बैठक ं गर्मागर्म होने की खबर है। कल के हस्ताक्षर अभियान में भाजपा के लोगों की सक्रियता नही होने की आज की बैठक में चर्चा की गई। इस बात पर क्षोभ जताया कि संगठन मंत्री के निर्देश के बावजूद भाजपा कल के हस्ताक्षर अभियान में सक्रिय नहीं रहेगी। इस मुद्दे पर संघ के नेता फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं। उधर बीजेपी में जहां ठंढक देखी जा रीह है वहीं जेल में बंद पार्टी के कार्यकर्ता 44 डिग्री तक की गर्मी झेलने को मजबूर हैं।