जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को भीम्बर गली से संगीओत जाते वक्त ट्रक में में आग लगने से सेना के पांच जवानों की मौत हो गई. सेना के एक अधिकारी ने बताया, दोपहर तीन बजे के करीब यह हादसा हुआ, जिसमें सेना के पांच जवानों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.जैसे ही सूचना मिली, सेना के आला अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए. काफी देर तक आग बुझाने की कोशिशें जारी रहीं.
सेना की ओर से जानकारी दी गई कि भीमबेर गली और पूंछ के बीच नेशनल हाईवे से आर्मी का एक ट्रक गुजर रहा था. उस पर आतंकियों ने हमला किा. माना जा रहा है कि उन्होंने ग्रेनेड भी फेंका, जिससे वाहन में आग लग गई. कम विजिबिलिटी और भारी बारिश का फायदा उठाकर आतंकियों ने इस कायराना हरकत को अंजाम दिया.
सेना और पुलिस के जवान घटनास्थल पर मौजूद हैं, जो पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है. घटना के फुटेज में जलते ट्रक के बगल में सड़क पर पड़े सैनिकों के अधजले शव दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल यह साफ नहीं है कि जिस समय आग लगी उस समय वाहन में कितने जवान थे. स्थानीय लोग और कुछ सैन्यकर्मी आग बुझाते हुए नजर आए. सूत्रों ने बताया कि सेना और पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी करते हुए हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रुकवा दी है. इस घटना में शहीद हुए सभी 5 जवान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे.
घायल जवानों को तुरंत राजौरी के मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं आतंकियों के खात्मे के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. इससे पहले खबरें आई थीं कि सेना के वाहन पर आसमानी बिजली गिरने से आग लगी है. मगर सेना के बयान आने के बाद यह साफ हो गया है कि आग बिजली नहीं बल्कि आतंकी हमले के कारण लगी