जमशेदपुर पुलिस जिला के लोगों के लिए अब अपने खोए हुए मोबाइल की प्राथमिकी दर्ज कराना आसान हो गया है। वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार एक नई हेल्पलाइन 900612344 की आज शुरुआत कर रहे हैं ।इस मोबाइल सेवा में एक लिंक जो चित्र में दिया गया है उसके आधार पर समझा जा सकता है कि स्टेप दर स्टेप किस तरह आम लोग अपने खोए हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार की पहल पर विगत दिनों कई लोगों के मोबाइल बरामद किए गए थे और एक समारोह में सभी को वे मोबाइल वापस किए गए थे। जमशेदपुर के लोगों के लिए यह एक सुखद आश्चर्य था ।क्योंकि ऐसा सामान्य तौर पर लोग मानकर चलते हैं कि एक बार मोबाइल खो गया तो फिर वह वापस आने वाला नहीं है । देखा जाता है कि पुलिस ऐसे मामलों को पहले तो दर्ज कराने से ही आनाकानी करती है और एफआईआर दर्ज हो भी जाए तो मोबाइल का वापस मिलना लगभग नामुमकिन सा रहता है लेकिन जमशेदपुर के वरीय आरक्षी अधीक्षक में लोगों की इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए जो नई पहल शुरू की है वह अनूठी कहीं जाएगी।