अस्पताल में बेड पड़े कम जमीन पर हुआ मरीजो का इलाज
धनबाद 20अप्रैल सिंदरी के करमाटांड़ भोक्ता मेला में चाट खाने से सौ से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। इसमें ज्यादातर बच्चे शामिल इसके बाद सभी बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया। जैसे ही एक के बाद एक बीमार को अस्पताल में लाया गया तो एसएनएमसीएच में चीख पुकार मच गई। सभी बीमार उल्टियां कर रहे थे। उल्टियों से बच्चे पस्त हो गए थे और बड़ों के चेहरे का रंग भी उड़ा था।
चिकित्सक नर्स और वार्ड ब्वाय दौड़भाग में लगे थे। शरीर में पानी की कमी न हो, इसलिए सबको स्लाइन तुरंत लगाया गया। मरीज के परिजन ने भी देर नहीं की, स्टैंड नहीं था तो बोतल हाथ में पकड़ ली। इसके बाद चिकित्सकों से इस मामले में पूछा गया पता लगा कि सभी बीमार करमाटांड़ पंचायत के हुचुकटांड़ के रहने वाले हैं। भगवान भोलेनाथ की साधना के लिए भोक्ता पूजा में शामिल होने आए थे और इस दौरान मेले में इन सभी ने वहां चाट खाई थी।
अस्पताल में देर रात तक करीब सौ मरीज पहुंच चुके थे। इनमें से 30 का जेपी अस्पताल और 70 का एसएनएमएमसीएच में हो रहा। रात में कई और मरीजों के पहुंचने की भी सूचना है। अस्पताल में अचानक इतनी संख्या में मरीज पहुंचने से बेड की कमी पड़ गई। ऐसे में सिविल सर्जन ने निर्देश दिया कि जिस वार्ड में बेड खाली हो, वहां भर्ती करें। बेड नहीं है तो जमीन पर बैठाकर इलाज शुरू करें, ताकि किसी की जान को खतरा न हो। करीब 32 लोगों का जमीन पर ही इलाज शुरू किया गया। चिकित्सकों के अनुसार सभी को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई थी
फूड प्वाइजनिंग का शिकार 100 लोगों के होने की सूचना पाकर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। उपायुक्त के निर्देश पर बलियापुर सीओ रामप्रवेश अस्पताल आए। स्वजन से बात की। बीमार लोगों के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली। उनका बेहतर से बेहतर इलाज करने को कहा। प्रशासन भी मामले की जांच कराने की तैयारी कर रहा है। सूचना पाकर सरायढेला थाने की पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मरीजों क व स्वजन से घटना के बारे में जानकारी ली।