वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अबतक 100 से अधिक दंगे हुए
जमशेदपुर, 15 अप्रैल (रिपोर्टर) : राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अबतक 100 से अधिक दंगे हो चुके हैं और दंगाइयों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है. भाजपा नेता अभय सिंह की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह सरकार प्रायोजित है और जिला प्रशासन इसके माध्यम बने हैं. वे आज शहर पहुंचने पर स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हमेशा हिन्दू के पर्व में ही बवाल व दंगे होते हैं, इसपर रोक लगाना जिला प्रशासन का काम है, लेकिन प्रशासन उल्टे वैसे लोगों को बढ़ावा दे रही है. राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तो वैसे घटनाओं पर रोक लगेगी. अभय सिंह की गिरफ्तारी मामले में पार्टी के स्टैंड के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसपर मंथन हो रहा है, जल्द ही इसका भी खुलासा किया जाएगा. अभय सिंह से जेल में जाकर मिलने के सवाल पर कहा कि कल रविवार होने के कारण वे विचार करेंगे. इसके पूर्व सर्किट हाउस में सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. दिनेशानंद गोस्वामी, महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव सहित कई कार्यकर्ता जाकर उनसे भेंट की तथा उनका शहरागमन पर स्वागत किया.