संकट में कार्यकर्ताओं का साथ दे भाजपा, शैलेन्द्र सिंह

Jamshedpur, 13 Apr : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं सिमडेगा विधान सभा क्षेत्र प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने प्रदेश भाजपा द्वारा कार्यकर्ताओं के संकट में साथ खडा नहीं होने के रवैये पर आज तीखे अंदाज में असंतोष जाहिर किया और मांग की कि जमशेदपुर की वर्तमान घटना पर पार्टी जोरदार आंदोलन चलाए.
श्री सिंह ने कहा बेहद तकलीफ और निराशाजनक बात है कि भाजपा के जिला प्रभारी अभय सिंह तथा सुधांशु ओझा समेत कुछ जिला पदाधिकारी झूठे और बनावटी मुकदमों में जेल भेज दिये गए लेकिन पार्टी चुप्पी साधे बैठी है, अपितु पार्टी की अगुवाई में विरोध के लिए आंदोलन से मना कर रही है. ऐसी स्थिति में पार्टी कार्यकर्ता किस मनोबल से प्रदेश की भ्रष्ट और तुष्टीकरण की नीति पर चलने वाली सरकार को उखाड़ने के लिए मोर्चे पर जायेंगे जिसके लिए पार्टी हमेशा आह्वान करती है.
श्री सिंह ने अखंड बिहार में लालू प्रसाद के शासन काल में इसी जमशेदपुर में तत्कालीन जिला के नेता और अब बिहार के पूर्व मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई में प्रशासन के खिलाफ किए गए जोरदार आंदोलन की याद करते हुए कहा कि इससे घबराई राज्य सरकार अधिकारी को बदलने पर मजबूर हो गयी और हेलिकाप्टर भेज कर उसको यहां से वापस ले गयी. उस समय भाजपा की न ही राज्य में, न केंद्र में सरकार थी जबकि आज तो केंद्र में हमारी सरकार है और भाजपा विश्व की नंबर एक राजनीतिक पार्टी बन गयी है .

Share this News...