डा. प्रदीप मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के डीन बने

जमशेदपुर, 13 अप्रैल (रिपोर्टर) : डा. जी प्रदीप कुमार मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के डीन नियुक्त किये गये. उनकी नियुक्ति 1 अप्रैल को की गई. डा. प्रदीप को शिक्षण एवं प्रशासन के क्षेत्र में चार दशकों का लंबा अनुभव है. यहां से ठीक पहले वे देवराज अर्स एकेडमी ऑफ हाइयर एजुकेशन एंड रिसर्च, कोलार में उप कुलपति थे. काकाटिया यूनिवर्सिटी वारंगल से 1980 में स्नातक डा. प्रदीप फोरेंसिक मेडिसिन में डिप्लोमा एवं फोरेंसिक मेडिसिन में पीजी की डिग्री उस्मानिया विश्वविद्यालय से हासिल की है. उन्होंने अन्नामलाई विश्वविद्यालय से क्रिमिनोलॉजी एवं क्रिमिनल लॉ में भी डिप्लोमा प्राप्त किया है. उन्होंने कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मणिपाल से व्याख्याता के रुप में अपनी कैरियर की 1985 में शुरुआत की और विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रशासनिक एवं शैक्षणिक क्षमताओं में अपनी जिम्मेवारी निभाई. 1995 से 96 तक मणिपाल एकेडमी ऑफ हाइयर एजुकेशन में वे डिप्टी कंट्रोलर ऑफ एक्जामिनेशन रह चुके हैं.

Share this News...