देवघर के देवीपुर स्थित एम्स परिसर के एक ब्लॉक में 13 अप्रैल की सुबह आग लग जाने से अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधन ने अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी दी. सूचना पाते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी दमकल की गाड़ियां लेकर एम्स परिसर पहुंचे और आग पर तत्काल काबू पा लिया. देवघर के एम्स परिसर में निर्माणाधीन ब्लॉक के बाहर रखे कचरे के ढेर में आग लग गई, आग लगने से एम्स परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था, वही आग ज्यादा फैलता उससे पहले ही एम्स के कर्मियों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया, वही एम्स के डायरेक्टर डॉ. सौरव वार्ष्णेय ने बताया कि निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम चल रहा था और ऊपर में वेल्डिंग की जा रही थी, वेल्डिंग के चिंगारी से बिल्डिंग के बाहर रखे कचरे के ढेर में आग लग गई, जिससे समय रहते एम्स के कर्मचारियों के द्वारा आग बुझा दिया गया, वहीं फायर ब्रिगेड की भी टीम मौके पर पहुंच गई थी लेकिन उससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था, आग लगने से किसी को कोई हताहत नहीं हुई है, हालांकि बी ब्लॉक के बाहर शीशे में आग से क्षति पहुंची है।