अपने व्लॉग्स के लिए सुर्खियों में रहने वाले जाने-माने यूट्यूबर अरमान मलिक अरमान दूसरी बार पिता बने. उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने एक बेटे को जन्म दिया है. जल्द ही अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक भी जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी. लेटेस्ट व्लॉग में पायल ने अपनी डिलीवरी डेट के बारे में खुलासा किया है.
इस दिन बच्चे को जन्म देंगी पायल
अरमान ने अपनी पहली पत्नी पायल मलिक से 2011 में शादी की थी. उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम चिरायु है. अब अरमान की पहली पत्नी पायल दो जुड़वा बच्चों के साथ प्रेग्नेंट हैं. अरमान मलिक के लेटेस्ट व्लॉग में पायल ने बताया कि उनकी डिलीवरी को अभी सिर्फ 3 हफ्ते बचे हैं. 3 हफ्ते बाद वह दो जुड़वा बच्चों को इस दुनिया में लाएंगी. पायल ने दावा किया कि उनके जुड़वा बच्चों में एक न एक बेटी जरूर होगी, क्योंकि लड़कियों के कपड़े पहले ही आ गए हैं.
पायल मलिक की बिगड़ी तबीयत
व्लॉग में अरमान और पायल ने बताया कि उनके पूरे परिवार की तबीयत खराब है. मौसम खराब होने की वजह से अरमान और पायल दोनों बीमार हैं. पायल को खासी हो रही है, जो उन्हें प्रेग्नेंसी में काफी दिक्कतें दे रही है. एक्ट्रेस काम वगैरह भी नहीं कर पा रही हैं. पायल ने ये भी कहा कि कहीं खास-खासकर उनकी डिलीवरी एक-दो दिन में ही न हो जाए.