रामगढ़ शहर में मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने हथियार के बल पर एलआईसी कार्यालय से 29 लाख 34 हजार 7 सौ 97 रुपए लूट लिया। एलआईसी में जमा इस रकम को सुरक्षाकर्मी बैंक में जमा कराने के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान हथियारबंद अपराधियों ने उन पर हमला किया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। इस दौरान अपराधियों ने एक सुरक्षा कर्मी को गोली मार दी। जिससे सुरक्षा कर्मी घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि 2 बाइक पर सवार 5 नकाबपोश अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। रामगढ़ थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर हुई इस घटना ने लोगों में अफरा तफरी मचा दिया। जानकारी के अनुसार पहले से घात लगाए अपराधियों ने सुरक्षा कर्मियों को पैसों से भरा ब्रीफकेस लेकर बाहर आए वैसे ही अपराधियों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इतना ही नही अपराधियों ने सुरक्षाकर्मियों से रुपयों से भरा बैग छीनते हुए उन पर गोलियां चला दी। गोली सुरक्षाकर्मी ददन कुमार सिंह के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गये। इसके बाद अपराधी गोलापार होते हुए फरार हो गए।
वहीं गंभीर हालत में सुरक्षा कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार महतो मामले की जांच में जुट गए हैं