अपराध की योजना बनाते हथियार और गोली के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

जमशेदपुर 11 अप्रैल संवाददाता: बिरसानगर पुलिस ने अपराध की योजना बनाते चार अपराधियों को बिरसा नगर जोन नंबर 6 काली मंदिर के समीप पहाड़ी के पास से गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एएसपी शुभेंद्र जैन ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में जॉन नंबर 4 बिरसा नगर निवासी सरगना राकेश कुमार सिंह उर्फ कटप्पा, जो नंबर 6 शांति चौक निवासी सूरज लोहार उर्फ लादेन और मोहित लेयंगी विद्यापति नगर लोहार बस्ती सिदगोङा निवासी रवि रविदास उर्फ चमरु है जिनके पास है अवैध दोनाली देसी कट्टा पांच जिंदा कारतूस7.65, और एक खोखा बरामद किया गया लादेन और राकेश का अपराधिक इतिहास रहा है. लूट और रंगदारी के मामले में 16 जनवरी 2022 और 2021 में जेल जा चुके इनके द्वारा अपराध करने की योजना थी 10 अप्रैल को मिली सूचना के आधार पर पुलिस अवर निरीक्षक मृणाल कुमार राजेश कुमार यादव मुकुल शर्मा दीपक कुमार दास अभय कुमार सिंह और सिपाही जगदीश सतवंत सिंह गगराई के नेतृत्व में छापामारी कर गिरफ्तार किया गया नशेड़ी गिरोह है नशा करने के लिए लूट और रंगदारी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। हाल में ही जेल से छूटे हे। एएसपी ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी.

Share this News...