कुड़मी आंदोलन का रेल जाम वापस,सड़क जाम जारी

चाकुलिया 9 अप्रैल- आदिवासी कुड़मी समाज ने रेल मार्ग जाम वापस ले लिया है, जबकि कुड़मी समाज की घाघरा घेरा (रोड) जाम आन्दोलन छठे दिन भी जारी।
मिली जानकारी के अनुसार अजित महतो के नेतृत्व वाले आदिवासी कुड़मी समाज ने पांच अप्रैल अनिश्चित कालीन रेल रोको आन्दोलन शुरू किया था। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के पास कस्तूर स्टेशन एवं खड़गपुर रेल डिविजन के खेमाशोली स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम कर ट्रेन परिचालन पूर्ण रूप से टाटा-खड़गपुर सेक्शन में ठप था । पश्चिम बंगाल ने वार्त्ता के 10 अप्रैल को आमंत्रित किया है। इसके बाद आज रेल रोको आन्दोलन को वापस लेने की घोषणा कर दी है। लेकिन राजेश महतो के नेतृत्व वाले कुड़मी समाज का अनिश्चित कालीन रोड (घाघर घेरा) आन्दोलन जारी है। राजेश महतो ने कहा कि आदिवासी कुड़मी समाज की नेतृत्वकारी ने रेल मार्ग जाम आन्दोलन वापस ले लिया है। जबकि खेमाशोली के पास राष्ट्रीय सड़क एनएच-49 पर रोड जाम जारी है।

Share this News...