टाटा स्टील का NOC ,मानगो फ्लाई ओवर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त

जमशेदपुर बनेगा ग्रेटर जमशेदपुर एवं होगा जाममुक्त

जमशेदपुर, 8 अप्रैल (रिपोर्टर) : टाटा स्टील ने काफी दिनों से लंबित मानगो फ्लाई ओवर के लिये अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया है, जिससे जल्द ही इसके निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा और मानगो के साथ-साथ शहरवासियों को भी जाम से मुक्ति मिलेगी. उक्त जानकारी जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता अपने ट्वीटर एकाउंट के माध्यम से दी.

श्री गुप्ता ने कहा कि वे शहर की जनता से किये गये वायदे को पूर्ण करने के लिए कृत संकल्पित हैं. कहा कि मानगो फ्लाई ओवर का टाटा स्टील द्वारा एनओसी दिया जाना उन लोगों की मुंह पर तमाचा है जो उनके खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर रहे थे. बताया कि मानगो फ्लाई ओवर मानगो की जनता को अमूल्य तोहफ़ा होगा. इसके बनने से मानगो और जमशेदपुर जाम मुक्त होगा और जाम के कारण प्रतिदिन भुक्तभोगी जनता को नरकीय जीवन से मुक्ति मिलेगी. ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्थानीय गोपाल मैदान में आयोजित समारोह में उक्त फ्लाई ओवर का ऑनलाइन शिलान्यास किया था. इसके बाद भी स्थिति ऊहापोह वाली बनी रही. ज्ञात हुआ कि तकनिकी कारण का हवाला देते हुए टाटा स्टील ने उक्त प्रस्ताव को लौटा दिया है तथा नये सिरे से डिजाइन आदि बनाकर भेजने को कहा है.

मानगो फ्लाई ओवर मानगो कि जनता को अमूल्य तोहफ़ा होगा, फ्लाई ओवर बनने से मानगो और जमशेदपुर जाम मुक्त होगा और जाम के कारण प्रतिदिन भुक्त भोगी जनता को नारकिय जीवन से मुक्ति मिलेगी

Share this News...