चाकुलिया 4 अप्रैल (संवाददाता)- आदिवासी कुड़मी समाज ने पांच अप्रैल से अनिश्चितकाल रेल चक्का जाम आह्वान किया है। खड़गपुर रेल डिवीजन के अन्तर्गत खेमाशोली स्टेशन पर सुबह से ही रेलमार्ग पर ट्रेन परिचालन ठप करने की तैयारी की है। इससे टाटा-खड़गपुर सेक्शन के बीच ट्रेन परिचालन पर प्रभाव पड़ सकता है। रेल प्रशासन भी रेल चक्का जाम को लेकर सतर्क है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिवासी कुड़मी समाज ने कुड़मी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने, कुड़मी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने सहित कई मांगों को लेकर लेकर आन्दोलन कर रही है। इस मांग को लेकर पिछले माह खेमाशोली स्टेशन पर अनिश्चित कालीन रेल एवं सड़क मार्ग जाम किया था। इस आन्दोलन से यातायात व्यवस्था पुरी तरह ठप हो गया था। लगातार पांच दिनों तक रेव एवं सड़क मार्ग जाम था। आन्दोलन कारियों ने जाम स्थल पर खाना पका कर भोजन भी किया था। नाच-गाना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी चलाया था। उस वक्त पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, खेमाशोली एवं ओडिशा एवं झारखण्ड मे आन्दोलन का असर पड़ा था। आन्दोलन कारियों ने पश्चिम बंगाल सरकार के आश्वासन पर आन्दोलन को वापस लिया था। इधर, आदिवासी कुड़मी समाज के अध्यक्ष अजित महतो ने पांच अप्रैल से पुन:रेल चक्का जाम करने का घोषणा किया है। अजित महतो ने कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार आन्दोलन कारियों के साथ झल किया है। वादा खिलाफी के विरोध में रेल चक्का जाम होगा। इसके लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है।