Tinplate विस्तारीकरण योजना का CM ने किया शिलान्यास

Jamshedpur,3 Apr: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (TCIL) की विस्तार परियोजना का शिलान्यास किया.

वर्तमान में TCIL की क्षमता 0.415 मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MTPA) है। TCIL के विस्तारीकरण का यह पहला चरण जिसमें लगभग 2000 करोड़ रुपए का निवेश होगा। यह 0.30 मीट्रिक टन प्रति वर्ष की अतिरिक्त क्षमता सुनिश्चित करेगा जिससे वर्ष 2026 तक करीब 0.715 मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MTPA) तक करने की योजना है.
मुख्यमंत्री ने अपने संक्षिप्त संबोधन में टाटा समूह का योगदान राज्य और देश के लिए सराहनीय बताया. उन्होंने कहा राज्य में अधिक से अधिक उद्योग लगे, सरकार का यही प्रयास है. जब राज्य में उद्योग लगेंगे तभी रोजगार सृजन होगा. उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि विस्तारीकरण का कार्य ससमय पूरा होगा, जिससे यहां के लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा। सरकार की सोच हमेशा से यही रही है कि राज्य में उद्योग लगेंगे तो रोजगार सृजन होगा। इसके लिए नीतियां बने ताकि अधिक से अधिक उद्योग लगे। सरकार बनने के बाद उद्योग नीति बनी। इस क्रम में कई औद्योगिक घरानों का सहयोग प्राप्त हुआ। टाटा समूह के लोग भी उद्योग नीति की लॉन्चिंग के दौरान उपस्थित थे। इसका बेहतर परिणाम देखने को मिला है। उद्योग नीति का ही प्रतिफल है कि आज टीसीआइएल के विस्तारीकरण हेतु भूमि पूजन किया गया। इससे पूर्व भी बोकारो में सीमेंट फैक्ट्री का विस्तारीकरण हुआ जहां उत्पादन भी शुरू हो चुका है।

*टाटा समूह का योगदान सराहनीय*

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस देश और राज्य के विकास में टाटा समूह की बड़ी भूमिका रही है। सरकार का प्रयास है औद्योगिक घरानों से सम्बंध और मजबूत हो। इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। टाटा कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जल्द यह राज्य की जनता को समर्पित होगा। पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा देने के लिए भी सरकार ने मजबूती के साथ कदम बढ़ाए है। झारखण्ड का पर्यटन कैसे आगे बढ़े इसके लिए कई कार्य किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर मंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक रामदास सोरेन, विधायक श्रीमती सबिता महतो, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक संजीव सरदार, उपायुक्त जमशेदपुर श्रीमती विजया जाधव, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार,टाटा स्टील MD टी वी नरेंद्रन,चीफ कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी, एमडी टीसीआईएल आर एन मूर्ति एवं अन्य उपस्थित थे।

Share this News...