जमशेदपुर, 2 अप्रैल (रिपोर्टर) : शहर में एक आभूषण के शो-रुम का उद्घाटन करने पहुंची बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी को सोनारी एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। उनके चार्टड प्लेन को तकनिकी कारणों से सोनारी हवाई अड्डा में जहाज को उतरने की अनुमति नहीं मिली. मजबूरन उन्हें पुन: रांची का रुख करना पड़ा. बाद में आयोजकों ने उन्हें रांची से सडक़ मार्ग द्वारा जमशेदपुर लेकर आये. कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वे पुन: रांची से मुंबई के लिये रवाना हो गई.
शोरुप के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि वे शहरवासियों का प्यार पाकर अभिभूत हैं. अब उन्हें लग रहा है कि वे इस शहर में पहले क्यों नहीं आईं. वे अपनी हिट फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़’ के गीत ‘चुराके दिल मेरा गोरिया चली…’ की तर्ज पर गाते हुए कहा कि ‘चुराके दिल मेरा जमशेदपुर चला…’. इसके पूर्व उन्दें देखने के लिये बिष्टुपुर मेन रोड में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. आयोजकों ने बकायदा बैरिकेडिंग कर रखा था. एक तरह से पूरा सडक़ जाम हो गया, जिसे हटाने और यातायात सामान्य करने के लिये पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. उनकी आगवानी के लिये दर्जनों बाउंसर को तैनात किया गया था. जिला पुलिस के जवान भी सुरक्षा में तैनात थे.