नए प्रोजेक्ट के चालू होने पर कंपनी की उत्पादन क्षमता हो जाएगी दूनी
जमशेदपुर, 2 अप्रैल (रिपोर्टर): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. कंपनी परिसर में कोल्ड रोलिंग मिल, सीआरएम थ्री यूनिट की आधारशिला रखी जाएगी. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कंपनी प्रबंधन तैयारी में जुटी हुई है. जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीमों द्वारा कार्यक्रम स्थल का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है.
टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड(टीसीआईएल) समेत अन्य सहयोगी कंपनियों का विस्तारीकरण कार्य लगातार जारी है. टिनप्लेट कंपनी प्रबंधन विस्तारीकरण प्रोजेक्ट पर 2,254 करोड़ रुपये निवेश कर रहा है. कंपनी परिसर में सीआरएम वन व टू के बाद अब सीआरएम थ्री यूनिट भी लगने जा रही है. सोमवार की दोपहर करीब एक बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सीआरएम थ्री यूनिट का शिलान्यास करने जमशेदपुर पहुंचेंगे.
कंपनी प्रबंधन के अनुसार सीआरएम थ्री यूनिट के लगने के बाद उत्पादन क्षमता दोगुनी हो जायेगी. टाटा स्टील प्रबंधन ने इस प्रोजेक्ट को पहले ही मंजूरी दे दी है. टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने भी कहा था कि डाउन स्ट्रीम प्रोजेक्ट पर निवेश करने की योजना है. पिछले दिनों टाटा वर्कर्स यूनियन परिसर में ऑडिटोरियम का उद्घाटन करने पहुंचे टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि नए वित्तीय वर्ष में किसी नई कंपनी का अधिग्रहण करने नहीं जा रहे हैं बल्कि हमारा फोकस अधिग्रहीत कंपनियों का उत्पादन बेहतर बनाने पर काम होगा. उनका फोकस डाउनस्ट्रीम प्रोजेक्ट पर है जिस पर करीब तीन हजार करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है. इसी कड़ी में टिनप्लेट में सीआरएम फेज-3 यूनिट को तैयार किया जाएगा. इस मौके पर टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन, टिनप्लेट के प्रबंध निदेशक आर एन मूर्ति समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
कोरोना के कारण योजना को धरातल पर उतारने में विलम्ब
कोरोना महामारी के कारण टिनप्लेट में विस्तारीकरण प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने में विलम्ब हुआ. कंपनी की वर्तमान उत्पादन क्षमता 415000 टन प्रति वर्ष को 1015,000 टन प्रति वर्ष करने की योजना है. इलेक्ट्रोलाइट टिनप्लेट और टिन फ्री मेटेरियल का 28000 टन प्रति वर्ष उत्पादन करने की क्षमता का विकास करना शामिल है. कंपनी की बाजार में करीब 39 फीसदी की हिस्सेदारी है. अब कोल्ड ड्रिंक्स, पैकेज्ड फूड की बिक्री बढऩे और प्लास्टिक पर लगे बैन के बाद इसकी डिमांड बढ़ गयी है. कंपनी खाद्य तेल, पेंट और कीटनाशक, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, बैटरी और एरोसोल और बॉटल क्राउन के निर्माताओं सहित अत्यंत विविध क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करती है. तार कंपनी में निवेश बढऩे से रोजगार मिलेगा.