जमशेदपुर, 2 अप्रैल (रिपोर्टर): मानगो डिमना रोड स्थित गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डा. नागेन्द्र सिंह ने बहरागोड़ा कपाडिय़ा की 40 वर्षीय झुनू बेरा को नई जिन्दगी दी. वह करीब पिछले करीब डेढ़ वर्षोंंे से इलाज क डेढ़ साल से इलाज के लिए दर-दर भटक रही थी. वह इलाज के लिए एमजीएम आ गई. वह अपने इलाज के लिए कोलकाता से, बंगाल तक गई. कहीं 50 हजार रुपये तो कहीं 60 हजार मांगा जा रहा था. करीब 15 दिन पहले महिला डा. नागेन्द्र सिंह के पास आयी थी तो उसे पेट में काफी तेज दर्द था. महिला ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि डॉक्टर साहब बचा लें उसके पाए इलाज के लिए एक भी पैसा नहीं है. डा. नागेन्द्र ने महिला की पीड़ा को देखते हुए कहा कि वह पैसा की चिन्ता नहीं करें उसका नि:शुल्क इलाज किया जाएगा. महिला की जांच में पाया गया है कि महिला की बच्चेदानी में पत्थर का आकार बढक़र लगभग छह किलोग्राम का हो गया है. बच्चेदानी आंत से सट गया था, जो कभी भी फट सकता था जिससे उसकी जान भी जाती है. डा. नागेंद्र सिंह प्रत्येक वर्ष अपनी मां गंगा देवी की याद में गरीब मरीजों का निशुल्क सर्जरी करते हैं. इसके तहत इस साल अभी तक 161 मरीजों की सर्जरी हो चुकी है .करीब 400 मरीजों के आपरेशन का लक्ष्य रखा गया है।