बिहार के 5 जिलों में हुई हिंसा, प्रतिमा विसर्जन और जुलूस को लेकर टकराव, जमकर मारपीट और पथराव,गरमाई सियासत

रामनवमी पर शुरू हुई हिंसा प्रति हिंसा का दौर बिहार के सासाराम और फिर नालंदा के बिहार शरीफ में अब भी जारी है. शुक्रवार की हिंसा के बाद शनिवार को जहां बिहार शरीफ और सासाराम में फिर गोलीबारी और बमबारी की खबर है. वहीं, भागलपुर , गया ) में भी विवाद हुआ. इसके अलावा मुंगेर में भी शनिवार की रात मूर्ति विसर्जन को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए.
इस दौरान, जमकर मारपीट और पथराव की घटना हुई. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर मामले को संभाला. हालांकि, पुलिस का कहना है कि अब सभी जगहों पर स्थिति नियंत्रण में है. कुल मिलाकर बिहार के पांच जिलों में रामनवमी की शोभायात्रा के बाद हिंसक झड़प की खबरें आ चुकी है. हालात को देखते हुए यहां पैरा मिलिट्री की 10 कंपनियां भेजी गई हैं.
यहां अब तक 11 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.

सासाराम में बम बनाते वक्त विस्फोट में 6 घायल
इस बीच सासाराम में देसी बम बनाने के दौरान छह लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जाता है कि विस्फोट की वजह से ये सभी गंभीर रूप से झुलस गए है. सासाराम पुलिस ने बताया कि शनिवार रात नौ बजे बम विस्फोट में छह लोग घायल हो गए. जांच में पता चला है कि इनके पास ही बम था. दो को गिरफ्तार किया है. तीन घायलों को बीएचयू में भर्ती कराया गया है.

सियासत भी गरमाई
बिहार में जारी हिंसा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदू अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चैलेंज करते हुए कहा कि वे बोलते क्यों नहीं, वह केवल मुस्लिमों के सीएम हैं. हिंदू भी उनको वोट करते हैं. उन्होंने कहा कि सासाराम में बम ब्लास्ट हुआ है और अधिकारी तक झूठ बोल रहे हैं. मीडिया ने भी इसको बेनकाब किया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि नालंदा में सोची समझी साजिश के तहत हमला कराया गया है. इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि नालंदा में दो लोग की मौत हुई है. इससे साबित हो गया है कि सीएम नीतीश कुमार जनता को सुरक्षा देने में विफल हो चुके हैं.

गौरतलब है कि सासाराम में जारी हिंसक घटनाओं को देखते हुए रविवार को गृह मंत्री अमित शाह की सभा भी रद्द करनी पड़ी. तनाव को देखते हुए यहां 5 आईपीएस अफसरों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही सासाराम में सभी स्कूल-कॉलेज 4 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं. लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यहां 1500 जवानों की तैनाती भी की गई है.
दरअसल, रोहतास के जिला मुख्यालय सासाराम के सफ्फुलागंज इलाके में शनिवार शाम को एक बार फिर बम फेंकने की वारदात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने घरों में सघन तलाशी अभियान चलाकर इलाके में हथियार और गोला बारूद की जांच के बाद 8 और लोगों को हिरासत में लिया गौरतलब है कि यहां अब तक 26 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
बिहार शरीफ में भी दूसरे दिन गोलीबारी
पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद है. गौरतलब है कि नालंदा के बिहार शरीफ में शुक्रवार को जहां हिंसा हुई थी, उससे मात्र एक किमी की दूरी पर शनिवार रात फिर से फायरिंग होने की खबर है. बताया जाता है कि यहां हुई फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए.बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस पर भी उपद्रवियों पथराव किया.
यहां धारा-144 लगाई जा चुकी है. इसके साथ ही उपद्रवियों के खिलाफ शिकंजा कसने का सिलसिला भी जारी है. बिहार शरीफ में अब तक 80 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

भागलपुर में भी यात्रा के दौरान दो पक्षों में टकराव

आपको बताया कि रामनवमी की रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर भागलपुर के नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र में भी शुक्रवार की रात दो पक्षों में झड़प हो गई. इस दौरान मारपीट में एक गुट की एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस हिंसा के बाद से एसडीओ उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस के जवान हिंसा प्रभावित इलाके में तैनात है.

गया की शोभायात्रा में भी झड़प
हिंसा की ये नवारदात रुकने के बजाए, एक जिले से दूसरे जिलों में लगातार बढञता ही जा रहा है. बताया जाता है कि गया के चाकंद थाना इलाके में भी रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर दो पक्षों शुक्रवार शाम को आमने-सामने आ गए, जिससे दोनों ही गुटों में झड़प हो गई. आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष ने पुलिस पर भी पथराव किया, जिसकी वजह से दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. पथराव की घटना के बाद बाद कई थानों की पुलिस को घटनास्थल के लिए भेजा गया. इसके बाद पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले गुट के 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. तनाव को देखते हुए फिलहाल, पुलिस गांव में कैंप
कर रही और हालात नियंत्रण नियंत्रण में है.

मुंगेर में भी विसर्जन के दौरान हुई हिंसा

इसके अलावा मुंगेर के गढ़ीरामपुर में शनिवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद हो गया। शरारती तत्व ने पत्थर फेंक दिया. इस पर स्थानीय लोगों और विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं में पथराव हो गया. इस दौरान पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. इस दौरान कई लोग जख्मी हो गए. लिहाजा, दो गांव के बीच तनाव को देखते हुए एसडीएम, डीएसपी सहित कई थानों की टीम को मौके पर तैनात कर दिया गया है

Share this News...