ब्रेकिंग न्यूज – *पश्विमी सिंहभूम ,सारंडा जंगल क्षेत्र में स्थित कंपनी के गोदाम में रखे डेटोनेटर लूटकर ले गए नक्सली*

*

*बडा़जामदा ओपी अन्तर्गत परमबालजोड़ी गाँव क्षेत्र की घटना*

*खदान को सप्लाई के लिए डीके घोष कंपनी के गोदाम में रखा गया था डेटोनेटर*

*एसपी आशुतोष शेखर ने किया घटना का पुष्टि*

*घटना की छानबीन के लिये घटनास्थल रवाना हुई है पुलिस*

पश्चिमी सिंहभूम जिला के सारंडा जंगल क्षेत्र में स्थित एक कंपनी के गोदाम में रखे डेटोनेटर को भाकपा माओवादियों ने लूट लिया है। जिले बडा़जामदा ओपी क्षेत्र के सुदूर क्षेत्र में स्थित डीके घोष कंपनी के गोदाम में बीती रात को भाकपा माओवादी नक्सलियों ने धावा बोलकर कंपनी के गोदाम में रखे डेटोनेटर को लूट लिया है। यहाँ खदान को सप्लाई के लिए डेटोनेटर रखा गया था। डीके घोष नामक कंपनी लौह अयस्क की इस क्षेत्र के प्राईवेट खदानों को विस्फोटक पदार्थ आपूर्ति करने का कार्य करती है। जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने घटना का पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कितना मात्रा में डेटोनेटर लूटा गया है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। पुलिस घटनास्थल के लिये रवाना हो गयी है।

Share this News...