चांडिल। नीमडीह के पितकी रेलवे फाटक से जाहिरा मोड़ तक सड़क जर्जर होने के कारण दिनभर धूल के गुब्बारे उड़ते हैं, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी होती हैं। वहीं, आस पास के ग्रामीण भी उड़ती धूल से त्रस्त है लेकिन अब इस समस्या के समाधान के लिए चांडिल के हाइवा डंपर ऑनर एसोसिएशन ने बहुत ही शानदार पहल की है। अब नीमडीह के पितकी रेलवे फाटक से चिंगड़ीडीह स्थित धर्मकांटा तक फौव्वारे से पानी का छिड़काव किया जाएगा। बताया गया कि कुल 21 फौव्वारे लगाए गए हैं, जिसमें डीप बोरिंग से पानी सप्लाई किया जाएगा।
शनिवार को हाइवा डंपर ऑनर एसोशिएशन द्वारा सड़क किनारे लगे हुए सभी फौव्वारे को विधिवत चालू किया। फौव्वारे को चालू करते ही सड़क पर कित्रिम वर्षा होने लगी, जिससे सड़क पर धूल उड़ना बंद हो गया। बताया गया कि सोलर एनर्जी से डीप बोरिंग से पानी निकाल कर नियमित पानी छिड़काव किया जाएगा।
मौके पर उपस्थित चांडिल मुखिया मनोहर सिंह सरदार ने कहा बताया कि ग्रामीणों तथा राहगीरों को सड़क के धूल से हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए हाइवा डंपर ऑनर एसोसिएशन द्वारा बहुत ही सुंदर पहल किया गया है, इससे काफी हद तक राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह कार्य काफी सराहनीय है। इस मौके पर समाजसेवी राकेश वर्मा, चांडिल मुखिया मनोहर सिंह सरदार, रसुनिया मुखिया मंगल माझी, मुखिया प्रतिनिधि भोला सिंह सरदार, बनू सिंह सरदार, ग्रामप्रधान गौरी सिंह, राजू सिंह, विश्वनाथ गोप, मनोज सिंह, फुचु सिंह, श्रवण महतो, छोटन सिंह, आलोक महतो, बंशी कुंडू, बाबू पाल, शांति हालदार आदि मौजूद थे।