*
– *सभी के लिये भोजन की व्यवस्था रहेगा, 150 वोलेंटियर को मिलेगा यूनिफॉर्म*
*पोटका*: पोटका प्रखंड के कोवाली थाना अंतर्गत हरिणा स्थित दिशुम जायराथान मे राष्ट्रीय भूमिज सरहुल महोत्सव आयोजन समिति की एक बैठक श्रीपति सरदार की अध्यक्षता मे हुई. बैठक मे अगामी 24 मार्च 2023 शुक्रवार को दिशु जायराथान हरिणा मे आयोजित की जानेवाले दिशुवा हादी बोंगा-2023 को सफल बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई . इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर कोवाली थाना प्रभारी रंजीत उरांव भी मौजूद रहे. यहां बताया गया कि झारखड, असम, ओडिशा एवं पश्चिमी बंगाल से 20 हजार से अधिक लोग जुटेंगे. आयोजन के लिये भव्य पंडाल का निर्माण किया जायेगा, जहां लाईट व्यवस्था के लिए छह टॉवर लगाया जायेगा. मुख्य मंच हाईटेक रहेगा, सभी के लिए भोजन की व्यवस्था रहेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य प्रबंधन रघुनाथ सरदार, संजय सरदार, मनोरंजन सरदार एवं युधीष्ठीर सरदार, मंच संचालन भरत सरदार, रघु सरदार एवं मधु सरदार, सांस्कृति प्रभारी मधु सरदार, श्रीपति सरदार एवं छोटेलाल सरदार, भोजन प्रभारी फुलचांद सरदार एवं ईश्वरलाल सरदार, नाया रजिस्ट्रेशन अशोक सरदार एवं वीरेंद्र सरदार, नाया दारोम प्रभारी श्रीपति सरदार एवं अवित्र सरदार, चिकित्सा प्रभारी डॉ कार्तिक सरदार, वोलेंटियर प्रभारी बिहारी लाल सरदार, कलेक्सन प्रभारी भुवनेश्वर सरदार, चंदन सरदार एवं मोनिका सिंह, पश्चिमी बंगाल, ओडिशा एवं असम प्रभारी दीपक सरदार, हिरो सरदार, चंका सरदार, भुवनेश्वर सरदार, मनोज सरदार, गोपी सरदार, उदय सरदार एवं असीत सरदार को जिम्मेदारी दिया गया. कार्यक्रम मे प्रशासनिक व्यवस्था के साथ-साथ कमेटी की ओर से 150 वोलेंटियर प्रतिनियुक्त किया जायेगा, जिसमें 100 युवक एवं 50 युवतियां रहेंगी. सभी को यूनिफॉर्म के तहत युवक को टी-शर्ट एवं युवतियों को साड़ी दी जाएगी।
*