बीती रात जंगली हाथी ने डुमरिया प्रखंड के गांव मरंकोचा के धानो हेमब्रम पहले पटका, फिर उसके पेट पर वार किया जिससे और उसकी आंत बाहर आ गई है ।परिजन डुमरिया सीएचसी ले गए जहां डॉक्टर कल्याण महतो ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार यहां के गांव मरांगकोचा के धानों हेंब्रम और संग्राम हांसदा पास के गांव सात बकरा काम के लिए गए थे। वापसी के दौरान जंगली हाथी से उनका सामना हो गया। पहले संग्राम हंसदा को हाथी ने पटका फिर साथ चल रहे धानो हेंब्रम को भी पटक कर उसका पेट कुचल दिया। घटना की खबर पाकर परिजन एवं ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और उसे उसे इलाज के लिए डुमरिया सीएससी लाया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया l घटना बीती रात करीब नौ बजे की बताई जाती है।