गत दिनों साकची शितला मंदिर के पास एक साँढ द्वारा दो व्यक्तियों की जान लेने के बाद हडक़ंप मच गया था। लोग अभी भी उस घटना से उबरे नहीं हैं। बड़ा सवाल यही है कि सडक़ पर ऐसे जानवरों को छोड़ा क्यों जाता है जो हादसे को आमंत्रण देते हैं। उस हादसे के बाद लगातार यह मांग उठ रही है कि सडक़ों पर जानवरों को यूं न छोड़ा जाये। प्रशासन इसके लिये व्यवस्था करे। लेकिन सडक़ पर जानवरों की मौजूदगी जारी है। लोगों को कहना है कि ऐसे जानवर सडक़ हादसे को भी आमंत्रण देते हैं। शहर के अलग अलग हिस्सों में सडक़ पर ऐसे जानवर अक्सर दिखते हैं।