पोटका : कोवाली थाना क्षेत्र के हाता – हल्दीपोखर मुख्य मार्ग पर शनिवार अहले सुबह सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है .घटना शनिवार सुबह लगभग नौ बजे की है हल्दीपोखर साप्ताहिक हाट से मोटरसाइकिल से बाजार कर लौट रहे गितिलता निवासी रवि गोप एवं जितेन भगत को उसी दिशा से आ रही बस ने रौंद दिया जिससे रवि की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि जितेन गंभीर रूप से घायल है .घटना की सूचना मिलते ही पोटका थाना प्रभारी रविन्द्र मुंडा एवं कोवाली थाना प्रभारी रंजीत उरांव सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे एवं घायल को इलाज एवं मृतक को पोस्टमार्टम हेतु जमशेदपुर भेजा .पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया है.