विशाल चौधरी के अरगोड़ा चौक के निकट के कार्यालय का वीडियो
रांची,5 मार्च: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ईडी के अभियुक्त विशाल चौधरी के घर जा कर फाइलें निपटा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 22 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप भी जारी किया। कथित आरोप के बाद उनका तबादला कर दिया गया है.
बीजेपी की तरफ से वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव सह गृह विभाग के प्रधान सचिव का तबादला राज्य सरकार की तरफ से कर दिया गया है. इसकी अधिसूचना कार्मिक विभाग की तरफ से जारी कर दिया गया है. अब राजीव अरुण एक्का पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव होंगे. राज्य सरकार की तरफ से अभी तक यह नहीं बताया गया है कि गृह विभाग और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव कौन होंगे. बताते चलें कि इस दोनों पद पर राजीव अरुण एक्का पदस्थापित थे. अधिसूचना जारी होने तक गृह विभाग और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव का पद खाली रहेगा
बता दें कि श्री मरांडी ने दावा किया था कि ये वीडियो क्लिप विशाल चौधरी के रांची के अरगोड़ा चौक के निकट स्थित कार्यालय का है. विशाल चौधरी का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब ईडी की टीम ने उसके ठिकाने पर छापेमारी की थी. इस वीडियो में विशाल चौधरी के दफ्तर में बैठ कर राजीव अरुण एक्का सरकारी फाइलें निपटा रहे हैं और पेपर पर साइन करते दिख रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने वीडियो जारी करते हुए राजीव अरुण एक्का को पद से हटाने की मांग की थी. रात को उनका तबादला कर दिया गया.
श्री मरांडी के अनुसार प्रधान सचिव के बगल में एक महिला खड़ी है। बताया जा रहा है कि महिला विशाल चौधरी की कर्मचारी है। और बगल में जिसकी आवाज आ रही है और अपने महिला कर्मचारी से किसी से पैसे आने नहीं आने के बारे में पूछ रहा है वो विशाल चौधरी की आवाज बताई जा रही है। फिर महिला द्वारा पैसा नहीं आने की जानकारी पर विशाल किसी को फोन लगाकर पैसे के बारे में पूछ रहा है। उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए गंभीर बात है। भाजपा इसे लेकर राज्यपाल से मिलेगी और मामले की जांच करने की मांग करेगी।
प्रधान सचिव एक्का पर एफआईआर की मांग
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाबूलाल मंराडी ने कहा कि यह बात राजभवन तो जाएगी ही। ईडी के अधिकारियों को भी सारे साक्ष्य सौंपें जाएंगे। उनसे इस मामले की जांच की मांग भी की जाएगी। बाबूलाल मरांडी ने मांग की है कि मुख्यमंत्री अविलंब राजीव अरुण एक्का को पद से हटाएं और उन पर एफआईआर कराएं। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह वीडियो देख आप समझ सकते हैं कि झारखंड में किस तरह से सरकार चल रही है। राजीव अरूण एक्का के काले कारनामें और महालूट का एक छोटा सा क्लिप आपके संज्ञान में लाया गया। यह क्लिप विशाल चौधरी के कार्यालय का है। यानी आप समझ सकते हैं कि कैसे दलाल के ऑफिस में सरकारी काम चल रहा है। बेशर्मी की भी कोई सीमा होती है, उसे भी तोड़ दिया गया है।
जिम्मेदारियों से बचने की कोशिश कर रहे आदिवासी सीएम
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ट्राइबल सीएम की दुहाई देने वाले सीएम हेमंत सोरेन जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। राज्य में जो कुछ भी हो रहा है, वह उन्हें सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है। उन्होंने कहा कि सीएम की सुरक्षा में लगे जवानों का हथियार एके-47 प्रेम प्रकाश के घर से बरामद होने के बाद दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने पूजा सिंघल जैसे अफसर के खिलाफ राज्य की जांच एजेंसियों को परमिशन नहीं दी। उन्होंने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि वे भी अपने समय में फाइलों को इधर उधर घुमाते रहे। अंतत: इसका खामियाजा उन्हें भुगतान पड़ा। सत्ता किसी की जागीर नहीं। जिस तरह के कुकर्म सामने आ रहे हैं, सीएम को त्वरित एक्शन लेना चाहिए। अन्यथा लालू वाला हाल होगा।