जमशेदपुर, 3 मार्च (रिपोर्टर) : साहित्यिक संस्था ‘सुरभि’ की ओर से शुक्रवार को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन लोयोला स्कूल के फेसी ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमें दर्शकों की अच्छी खासी उपस्थिति रही. सम्मेलन में देश के ख्यातिप्राप्त कवियों राव अजातशत्रु (उदयपुर), जानी बैरागी राजोद (मध्य प्रदेश), आशीष अनल (लखनऊ), राधेश्याम भारती ( प्रयागराज), मणिका दूबे (जबलपुर, मप्र) व भुवन मोहिनी (इंदौर, मप्र) आदि ने अपनी रचना, कविताओं एवं चुटीले व्यंग से श्रोताओं को हंसाया और गुदगुदाया. श्रोतओं ने भी खूब ठहाके लगाये. कवियों ने अपनी रचना से राजनेता, पुलिस, पत्रकार आदि पर भी व्यंग के वाण खूब चलाये.
इस मौके पर केन्द्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए. उनके अलावा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले भी उपस्थित थे. श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने सुरभि के संस्थापक अध्यक्ष गोविन्द दोदराजका को इस कवि सम्मेलन के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि शहर में हास्य कवि सम्मेलन की शुरूआत सुरभि द्वारा ही की गई है और पिछले 22 वर्षों से प्रतिवर्ष होली के अवसर पर सफलतापूर्वक अखिल भारतीय स्तर के कवि सम्मेलन का अत्यंत भव्यता के साथ आयोजन किया जाता रहा है. उक्त अवसर पर सुरभि के अध्यक्ष गोविन्द दोदराजका ने श्रोताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कवि सम्मेलन के सफल आयोजन में सुरभि के महासचिव चन्द्रदेव सिंह राकेश एवं संयोजक इंदर कुमार अग्रवाल के अतिरिक्त अन्य कई लोगों का योगदान है. इस अवसर पर समाजसेवी एके श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया.