जमशेदपुर 3 मार्च संवाददाता आज साकची शीतला मंदिर के पास मुख्य सड़क पर उत्पाती सांङ ने पटक कर दो व्यक्तियों की जान ले ली है। मृतकों में एक अशोक अग्रवाल बताया जाता है। दूसरे की पहचान नहीं हुईं है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजा गया घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज सुबह 5:00 बजे शीतला मंदिर मुख्य सड़क पर सड़क में एक सांढ उत्पात मचाने लगा देखते ही देखते मवेशी ने जा रहे दो राहगीरों को कब्जे में किया और जमीन पर उठाकर पटक दिया ।दोनों जख्मी हो गए। दोनों की स्थिति गंभीर थी ।घटना के बाद साकची पुलिस को सूचना मिली सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस अवर निरीक्षक पहुंचे उन्होंने घायलों को एमजी एम अस्पताल पहुंचाया इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतकों में अशोक अग्रवाल है घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई जुसको के कर्मचारियों के द्वारा बेकाबू साङ को काबू में किया गया। रास्ते में बांधकर पोकलेन की मदद से उठाकर ले जाया गया।