इंडियन डेंटल एसोसिएशन(आईडीए) द्वारा मुम्बई में सम्मानित किए गए डॉ विवेक कुमार

Mumbai,1March:आज इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा अब्दुल कलाम हॉल,मुंबई में आयोजित वार्षिक जेनरल मीटिंग में डेंटल काउंसिल के हित और उसकी बेहतरी को लेकर किए गए उल्लेखनीय व सहरानीय कार्य के लिए डेंटल कौंसिल ऑफ इंडिया कार्यकारिणी समिति के सदस्य सह झारखंड स्टेट डेंटल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ विवेक कुमार को सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि डाॅ विवेक कुमार देश के सभी 316 डेंटल कॉलेजों में बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को सुचारू रूप से कार्यान्वयन कराने के साथ-साथ डेंटल सर्जरी कोर्स की सीटों को मान्यता दिलाने या फिर रिम्स के सभी विभागों में MDS (मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी) में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की मांग जैसे अनेक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक कार्यों के लिए अभियान
चलाया. उनके योगदान को सम्मान देने के लिए आज इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर अशोक दोबल ने उन्हें सम्मानित करते हुए उनके द्वारा डेंटल काउंसिल के प्रति समर्पित रूप से किए गए अथक प्रयास के साथ उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की।
डॉ विवेक कुमार ने इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सचिव अशोक दोबल सहित कार्यकारी समिति के तमाम सदस्यों और विभिन्न राज्यों के सदस्यों को डेंटल
काउंसिल के लिए किए जा रहे कार्यों में सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया और कहा कि उन सभी के सहयोग और समर्थन से ही कौंसिल के सभी कार्यों का सफलतापूर्वक सुचारू संचालन कर पाते हैं.

Share this News...