जमशेदपुर। टाटा स्टील के सीआरएम प्लांट में आग की चपेट में आने से दो ठेका कर्मी प्रदीप मंडल व राकेश घोष झुलस गए। जिनमें से राकेश घोष को मामूली चिंगारी पड़ी थी जबकि प्रदीप मंडल एक दो जगह जल गए। प्रदीप मंडल को टीएमएच ले जाया गया जहां से वह डॉक्टर को दिखा कर घर जा रहा था जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने उसे अंडर ऑब्जर्वेशन में रख लिया है।
बताया जाता है कि सीआरएम यूटिलिटी इंसीनेटर प्लांट के पास बर्नर में काम चल रहा था तभी अचानक आग की चिंगारी निकलने से वह लोग झुलसे हैं।
सीआरएम प्लांट के यूटिलिटी इंसीनेटर प्लांट के पास घटी है. वहां ठेका कंपनी गैस एबसोरबेशन व प्रोसेसिंग सर्विस के लोग कर्मचारी काम कर रहे थे. टाटा स्टील प्रबंधन का कहना है कि के दौरान किसी गलती के कारण या घटना हुई है। दो ठेका मजदूरों में से एक को टीएमएच में डॉक्टरों ने अंडर ऑब्जर्वेशन में रखा है। हालांकि वह डॉक्टर से दिखाने के बाद घर जा रहा था।