दुमका रेलवे स्टेशन से कोयला डंपिंग यार्ड हटाने का प्रयास शुरू , दुमका में तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का होगा आयोजन- सुनील सोरेन

अविलंब बंद हो कोयला रैक , सिविल सोसायटी
*********
दुमका , दुमका रेलवे स्टेशन से कोयला डंपिंग यार्ड हटने की प्रबल संभावना बन रही है इसका संकेत स्थानीय सांसद सुनील सोरेन ने सोमवार को परिसदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। श्री सोरेन ने कहा कि दुमका लोकसभा अन्तर्गत आने वाले तीन रेलवे स्टेशन को अमृत कहा बनाने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत रेलवे स्टेशन का विकास किया जाएगा । उन्होंने कहा कि दुमका से कोयला रैक हटाने की उन्होंने रेलवे की बैठक में इस मुद्दे को रखा है और दुमका जिले के जामा और मदनपुर में इसे शिफ्ट करने की कोशिश की जा रही है उम्मीद है कि जल्द ही दुमका से कोयला रैक हटने की संभावना है।सांसद के बयान का स्वागत करते हुए सिविल सोसायटी के अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा और प्रेम केशरी ने कहा कि केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है बावजूद दुमका से कोयला रैक हटने में देरी क्यों । वर्तमान में कई परिवार कोयला रैक से होने वाले प्रदुषण से पलायन कर चुके हैं , आसपास रहने वाले लोगों पर इसका सीधा असर पड़ रहा है लेकिन फिर भी रेलवे के कुछ भ्रष्ट पदाधिकारियों को वजह से दुमका वासियों को खामियां उठाना पड़ रहा है । संभवतः दुमका रेलवे स्टेशन देश का पहला रेलवे स्टेशन है जहां प्लेटफार्म के इतने नजदीक कोयला रैक बना कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया जा रहा है। इस काम में वायु प्रदुषण और नियंत्रण विभाग की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है। पत्रकार वार्ता में पार्टी के उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल, अमरेन्द्र सिंह मुन्ना , दीपक स्वर्णकार के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
*********
दुमका लोकसभा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। श्री सोरेन ने कहा कि चार मार्च से छह मार्च तक आयोजित किया जाएगा और इसमें कुल नौ खेलों में पचपन इवेंट का आयोजन होगा जिसमें पंद्रह सौ खिलाड़ियों के मांग देने की संभावना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खेल को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए पूरे देश भर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर जिला खेल कुद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे , कैरम संघ के प्रदेश सचिव मुकुल कुमार झा आदि उपस्थित थे।

Share this News...