झारखंड के 11वें राज्यपाल के तौर पर सीपी राधाकृष्णन ने शनिवार को शपथ ली. अपराह्न 11.40 मिनट पर झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यकारी चीफ जस्टिस अपरेश कुमार सिंह ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें बधाई दी. राजभवन परिसर के बिरसा मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राधाकृष्णन ने अंग्रेजी में शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य का विकास प्राथमिकता होगी. आधारभूत संरचना पर भी काम होगा. राज्य में सिंचाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने की जरूरत है.
शपथ ग्रहण समारोह में ये लोग हुए शामिल
समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी अजय कुमार सिंह, स्पीकर रवींद्र नाथ महतो, मंत्री जोबा मांझी, कोयंबटूर बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन, रांची की मेयर आशा लकड़ा, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय सेठ, मंत्री आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख समेत हाईकोर्ट के कई जज मौजूद थे. इसके अलावा समारोह में चेन्नई से भी काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन
झारखंड के नये राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पूर्व राज्यपाल रमेश बैस की तरह ही लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. वह कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके हैं. इनकी गिनती बीजेपी के बड़े नेताओं में होती रही है. इन्हें तमिलनाडू में पार्टी का अध्यक्ष भी बनाया गया था. वह बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे. बीजेपी ने उन्हें केरल में पार्टी प्रभारी बनाया था. सीपी राधाकृष्णन साल 2016 से साल 2019 तक अखिल भारतीय केयर बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह 16 साल की उम्र से आरएसएस और जनसंघ से सीधे जुड़े रहे हैं.