नई दिल्ली 16 फरवरी
: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहाहैकि आईपीसी, सीआरपीसी समेत अन्य कानूनों में संशोधन की जरूरत है, और जल्द इनमें संशोधन किया जाएगा. गुरुवार को दिल्ली पुलिस की 76वीं स्थापना दिवस परेड में उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गर्व का क्षण है कि मैं 75 साल से अधिक की विरासत का हिस्सा हूं. दिल्ली पुलिस आजादी के बाद से आज तक अपने काम के लिए जानी जाती है, और पूरे देश द्वारा इसकी सराहना की गई है. मैं उन जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूं, जिन्होंने सेवा में अपने जीवन का बलिदान दिया
आईपीसी, सीआरपीसी समेत अन्य कानूनों में संशोधन
अपने संबोधन में शाह ने कहा कि भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी, आपराधिक प्रक्रिया संहिता यानी सीआरपीसी और एविडेंस एक्ट के कुछ कानूनों में संशोधन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आजादी के पहले पुलिस के काम में सेवा का नाम नहीं होता था, लेकीन अब खूब सेवा भाव है. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान दिल्ली पुलिस के योगदान की खूब तारीफ हुई.