जमशेदपुर, 13 फरवरी (रिपोर्टर) : जमशेदपुर के माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पुस्तक ‘डिवोशनल फैनस्केप्स’ में प्रमुखता से जगह मिली है. ख्यातिप्राप्त लेखिका शालिनी कक्कड़ ने भारत की राजनीतिक संस्कृति को दर्शानेवाली अपनी इस पुस्तक में भारत की कई हस्तियों को जगह दी है. पुस्तक का प्रयास है कि किस तरह कोई फैन दीवानगी की हद पार करते हुए किसी की पूजा करते हुए उसे देवता का स्थान दे देता है. शालिनी कक्कड़े कहती हैं कि यह पुस्तक पप्पू सरदार पर केंद्रित है. इस संबंध में पप्पू ने उन सभी का आभार जताया, जिन्होंने माधुरी दीक्षित के लिए उनके जुनून में उनका साथ दिया. पप्पू-माधुरी कहानी को बेस्टसेलर में जगह मिली है. 423 पृष्ठ की यह पुस्तक लेक्सिंगटन बुक्स द्वारा प्रकाशित की गई है और यह डिजिटल प्रारूप में भी उपलब्ध है. संस्करण अमेजऩ पर उपलब्ध है. पप्पू ने इस पुस्तकसे मिलने वाली रायल्टी को अस्वीकर कर दिया है। उनका कहना है कि उस पैसे को अमरीका में ही सामाजिक कार्यों में खर्च किया जाए।