प्रदर्शनी मैच का उद्धाटन डीसी विजया जाधव ने किया
मीडिया क्रिकेट
जमशेदपुर 7 प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वावधान में चल रहे मीडिया कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में शनिवार को खरकई नाइटराइडर्स ने जांबाज़ जुबली को 4 विकेट से हराकर फाइनल में स्थान बना लिया। फाइनल में खरकई नाइटराइडर्स का मुकाबला रविवार को डायनामिक डिमना से होगा। गोपाल मैदान में शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए जांबाज जुबिली ने 15 ओवर में आठ विकेट पर मात्र 101 रन बनाए। जयप्रकाश के 22 गेंदों में 4 चौके की मदद से बनाए गए 25 रन, विवेकानंद के 20 गेंदों में एक चौके की मदद से बनाए गए 23 रन, प्रियदर्शी के 13 गेंदों में 1 छक्के की सहायता से बनाए गए 18 रन शामिल है। जुबिली के स्टार बल्लेबाज आनंद कुमार केवल 2 रन बनाकर रन आउट हो गये।
इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज उल्लेखनीय प्रदर्शन नहीं कर सका। खरकई नाइटराइडर्स की ओर से इंतु ने 3 ओवर में 19 रन देकर तीन अभिषेक ने 13 रन देकर दो खिलाडिय़ों को पवेलियन की राह दिखाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए खरकई नाइटराइडर्स ने 12.3 ओवर में 6 विकेट पर 104 रन बनाकर मैच जीत लिया। खरकई नाइटराइडर्स की ओर से नवीन ने सबसे अधिक 20 गेंदों पर 20 रन बनाए। कुणाल ने 10 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 16 रन जोड़े। इंतु ने 3 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन ठोंक दिए। चाणक्य में 14 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कोई बल्लेबाजी दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका। इंतु को आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जियाडा के रिजनल डायरेक्टर प्रेम रंजन ने उनको पुरस्कृत किया।
महिला प्रदर्शनी मैच में टाटा एकादश दस विकेट से जीता
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वावधान में आयोजित महिलाओं के एक प्रदर्शनी मैच में शनिवार को टाटा एकादश ने मीडिया एकादश को 10 विकेट से हरा दिया। टाटा एकादश की ओर से जमुना में अर्धशतकीय पारी खेली और उसे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पहले बैटिंग करते हुए मीडिया एकादश ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट पर 83 रनों का योगदान दिया । मीडिया एकादश की ओर से अनिता कुमारी ने 18 गेंदों में छह चौके की मदद से 28 रन बनाए। सीमा महतो ने पांच चौके की मदद से 23 गेंदों पर 23 रन बनाए। रिनी बर्मन 11 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन जोड़े। टाटा एकादश की ओर से गुरुवारी हेंब्रम ने दो, सरस्वती और जमुना ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए टाटा एकादश ने बिना कोई विकेट खोए 6.3 ओवर में 87 रन बनाकर मैच जीत लिया। जमुना ने 27 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली। मनीषा ने 11 गेंदों पर 13 रन एक चौके की मदद से बनाए। इससे पहले महिलाओं के प्रदर्शनी मैच का उद्धाटन डीसी विजया जाधव ने किया। इस मौके पर कार्पोरेट कम्युनिकेशन की अधिकारी रुना राजीव कुमार, करीम सिटी कॉलेज मास कॉम डिपार्टमेंट की प्रमुख डॉ नेहा तिवारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे